CTET NCERT EVS CHAPTER 2, Day 4th

   Hello दोस्तों, अब CTET की तैयारी करना होगा और भी आसान क्यूंकि अब यहाँ आपको मिलेंगा NCERT की सभी किताब का निचोड़, वो भी चैप्टर वाइज |

तो कल हमने भारत में पाए जाने वाले विभिन्न जानवरों व् उनसे सम्बंधित कुछ खास तथ्य के बारे में बातें की थी आज उसी के आगे से शुरू करते हैं अगर अपने वो चैप्टर नही पढ़ा है तो पहले उसे जरुर पढ़े

यहाँ क्लिक करें - CTET NCERT EVS CHAPTER -1 Day 3rd


CHAPTER - 2, Day 4th

डाँडी यात्रा / Dandi Yatra –

  • सन 1930 में अंग्रेजों ने भारत के आम लोगो को नमक बनाने पर पाबंदी लगा दी थी जिस कारण गांधी जी ने दांडी यात्रा शुरू की |
  • गांधीजी का कहना था, "जो चीज हमें कुदरत ने दी है, उसे बनाने पर बंदिश कैसी।"
  • उन्होंने लोगों के साथ मिलकर अहमदाबाद से डाँडी के समुद्र तट तक एक लंबी यात्रा की और इस गलत कानून को तोड़ा।

ग्रेगर मेंडल / Gregor Mandel

  • ग्रेगर मेंडल का जन्म एक गरीब किसान परिवार में 1822 में हुआ था |
  • इन्होंने सात साल तक मठ के बगीचे में 28,000 पौधों पर बारीकी से कई प्रयोग किए और ढेरों आँकड़े इकट्ठे किए |
  • मटर के पौधे के कुछ गुण होते हैं जो जोड़ियों में आते हैं जैसे बीज या तो मुलायम होगा या खुरदुरा, और इनसे निकली अगली पीढ़ी के बीजो में भी बीज या तो मुलायम होंगे या फिर खुरदुरे बीच का रास्ता कुछ नही होता। |

जंगल अधिकार कानून 2007 / Forest Rights Act 2007

  • जो लोग 25 सालों से | जंगलों में एक जगह रह रहे हैं तो उन्हें यहाँ कानून अधिकार देता है कि वह इस जगह पर जो चाहे वह । उगा सकते हैं उन्हें हटाया नहीं जाएगा |
  • जंगल का संरक्षण वहां की ग्रामसभा करती हैं |
  • खानों की खुदाई और बांधो का निर्माण करने से जंगल खत्म होते जा रहे है |

परिवार / family –

  • एकल परिवार में माँ-बाप और उनके बच्चे होते है
  • जबकि संयुक्त परिवार में दादा-दादी चाचा, बुआ,माँ-बाप और बच्चे होते है या नाना-नानी, मामा - मामी, मौसी, माँ-बाप और बच्चे होते है

बछेद्री पाल / Bachendri Pal –

  • बजेंद्री पाल भारत की पहली और विश्व की पांचवीं महिला थी जिन्होंने माउंटएवरेस्ट की चोटी पर चढाई की
  • बजेंद्री पाल बचपन में एक पिकनिक में गई थी जहाँ वे 4000 मीटर ऊंची चोटी पर चढ़ गई थी तब ये कुल 12 वर्ष की थी |
  • ये उत्तराखंड के गढ़वाल एरिया में नकुरी गाँव में बड़ी हुई |
  • इन्होंने नेहरु इंस्टिट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग से अपनी ट्रेनिंग ली |
  • इनके गाइडर ब्रिगेडियर ज्ञान सिंह थे |
  • 1984 में माउंटएवरेस्ट में जाने के लिए टीम मेंबर बनी |
  • 23 मई को दोपहर के 1:07 पर अपना पहला कदम 8848 मीटर ऊंची चोटी माउंटएवरेस्ट पर रखा इनके साथ एक और मेंबर भी गई थी। ये एक साथ कदम नहीं रख पाए क्योंकि वहां जगह नहीं थी। तो पहले इन्होंने अपना कदम रखा उसके बाद अपना सिर झुकाया, झंडा फहराया और तस्वीरें ली
  • माउंटएवरेस्ट को नेपाल में सागरमाथा भी कहते हैं

कर्णममल्लेश्वरी / Karnammalleshwari –

  • ये एक वेटलिफ्टर है आंध्र प्रदेश की रहने वाली है
  • ये 130 किलोग्राम तक का भार उठा लेती है |

सुनीता विलियम्स / Sunita Williams-

  • सुनीता विलियम्स 360 km दूर स्पेस में गई थी
  • सुनीता विलियम्स ने 6 महीने से ज्यादा अंतरिक्ष में समय बिताया है वे सबसे लंबे समय तक स्पेस में रहने वाली पहली महिला थी

सुनीता विलियम्स के अनुभव स्पेसशिप में Sunita Williams experience in spaceship

  • वहां एक जगह बैठ नहीं पाते थे एक जगह से दूसरी जगह तैरते (float) रहते थे
  • पानी भी नहीं रुकता था बुलबुले बनके फ्लोट करता था
  • चेहरा या हाथ धोने के लिए बबल पकड़ना पड़ता था और कागज गिला करना पड़ता था
  • वहां कंघी करने की आवश्यकता नहीं थी क्योंकि बाल हमेशा खड़े रहते थे
  • वहां टहल नहीं सकते थे और फ्लोट करने की आदत हो गई थी एक जगह पर रुकने के लिए खुद को बांधना पड़ता था
  • नील आर्मस्ट्रांग चांद पर उतरने वाले प्रथम व्यक्ति थे वे चांद पर 1969 में गए थे
  • भारत, अर्जेंटीना के विपरीत देशांतर पर है इसलिए भारत के लोग अर्जेंटीना के लोगो के सापेक्ष उलटे है
अगर आपको ये क्लास अच्छी लगी हो तो एक कमेंट जरुर करें जिससे हमे प्रेरणा मिलती है और अच्छा काम करने की, धन्यवाद